*मिठौरा महाराजगंज । एक रुपये की पर्ची का लिया दो रुपया…सीएचसी कर्मी पर भड़के विधायक*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*मिठौरा महाराजगंज । एक रुपये की पर्ची का लिया दो रुपया…सीएचसी कर्मी पर भड़के विधायक*
सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल शुक्रवार को अचानक मिठौरा सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान मरीज दिखाने के लिए बनने वाली पर्ची के लिए एक की जगह दो रुपये लेने पर वह कर्मचारी पर भड़क गए। सख्त लहजे में कहा कि व्यवस्था को बदहाल बनाकर सरकार की छवि खराब मत करो। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दिन में करीब 12.30 बजे विधायक मिठौरा सीएचसी पहुंचे। विधायक ने वहां मौजूद मरीजों से बातचीत कर हालात जानने की कोशिश की। उसी दौरान एक मरीज ने बताया की पर्ची का दो रुपये लिया गया है। यह बात सुनते ही विधायक भड़क गए और काउंटर पर बैठे कर्मी को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि एक रुपये की पर्ची का दो रुपये क्यों लेते हो? इसका हिसाब कौन देगा। अस्पताल को दलाली का अड्डा मत बनाओ। आम जनता अपना दर्द लेकर आती है तो उनका बेहतर ढंग से इलाज करो। अगर कोई मरीज रेफर करते हो तो यह पर्चा पर लिखो कि किस कारण से रेफर कर रहे हो। व्यवस्था को बदहाल बनाकर सरकार की छवि खराब मत करो। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार ने अस्पताल की व्यवस्था के बारे में विधायक को जानकारी दी। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि व्यवस्था में सुधार कर लें, नहीं तो दूसरी बार में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल में पूरे संसाधन उपलब्ध हैं तो जनता को इसका लाभ मिलना चाहिए। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम गांव से है। हमने गरीबी देखी। अस्पताल में मरीज आते हैं तो दलाल बोलते हैं, यहां सुविधा नहीं। ऐसा नहीं होने चाहिए।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
