*परतावल में दर्जनों अवैध क्लिनिक संचालित*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*परतावल में दर्जनों अवैध क्लिनिक संचालित*
परतावल/महराजगंज : बिना पंजीयन चलने वाले अस्पतालों पर विभाग मेहरबान है, मेहरबानी का नतीजा है कि न तो इनकी जांच पड़ताल होती है और न ही कोई कार्रवाई। स्थिति यह है कि आगे छोटा मेडिकल स्टोर दिखावे के लिए खोलकर पीछे अवैध तरीके से अस्पताल संचालित हो रहा है। कुछ तो ऐसे हैं जो 24 घंटे इमरजेंसी सेवा देने का दावा ठोंक रहे हैं, लेकिन पंजीयन कराने की जरूरत नहीं समझते।
नगर पंचायत परतावल से लेकर ग्रामीण अंचल तक अवैध अस्पतालों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है। परतावल क्षेत्र में कई अस्पताल बिना पंजीकरण के चल रहे हैं। क्लिनिक सेंटर खोलकर विभिन्न प्रकार के रोगों के उपचार व जांच की सुविधा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।अस्पताल में अव्यवथा के बीच रोगियों का उपचार किया जा रहा था। तैनात डॉ के पास कोई डिग्री नही है अस्पताल बिना पंजीकरण कैसे चल रहा है तो बताया की मेडिकल स्टोर के नाम पर ही अभी अस्पताल चलाया जा रहा है। सामान्य बुखार सहित अन्य बीमारी पर भी हजारों रुपए की दवाइयां दे दी जाती है। कई बार अज्ञानता के कारण हाई डोज की वजह से तबीयत ज्यादा खराब हो जाती है। इसके बाद परिजन मरीज को लेकर सामुदायिक और जिला अस्पताल ले जाते हैं। गांव में मेडिकल स्टोर के साथ अवैध कलीनिक भी चल रहे हैं। इनके पास न तो डाक्टर की योग्यता है और न ही कोई डिग्री।
मेडिकल स्टोर के बगल में चलता है क्लीनिक छोटी-मोटी बीमारी होने पर ग्रामीण इस अवैध क्लीनिक संचालक के पास पहुंचते है। यहां पर बीमारी के लक्षण देखकर पहले उन्हें डराया जाता है और इसके बाद उनके इलाज के लिए जांच कर दवाइयां दी जाती है। मेडिकल स्टोर के बगल में अवैध क्लीनिक खोल रखा है। जहां वह मरीजों को ग्लुकोज चढ़ाता है और इंजेक्शन लगाता है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
