*हर घर तिरंगा अभियान में लगाया गया तिरंगा अब पोलो पर लटक रहा उलटा-किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की नहीं पड़ रही है इस पर नजर*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*हर घर तिरंगा अभियान में लगाया गया तिरंगा अब पोलो पर लटक रहा उलटा-किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की नहीं पड़ रही है इस पर नजर*
महराजगंज जिले के नगर पंचायत परतावल में हर घर तिरंगा अभियान के तहत NH 730 पर लगे स्ट्रीट लाइट पर तिरंगा लगा हुआ था जो 15 अगस्त बीत जाने के बाद भी अभी तक उतारा नहीं गया है जिसके कारण तिरंगा झंडा नीचे लटक गया है इस तरफ किसी जिम्मेदार का ध्यान नहीं जा रहा जिससे तिरंगे का घोर अपमान हो रहा ।
मालूम हो कि परतावल- कप्तानगंज NH 730 मार्ग पर स्ट्रीट लाइट के पोलो पर तिरंगा लगाकर जिम्मेदार भूल गए , आखिर कब तक सुधरेंगे लापरवाह। इसकी शिकायत करने पर लापरवाहो द्वारा झण्डे को खीच खीच कर बड़े बेरहमी से उतारा गया।
तिरंगा को उतारता कर्मचारी
इस मामले में पूछे जाने पर अधिशासी अधिकारी कानू प्रिया शाही ने बताया कि जिम्मेदारों को 15 अगस्त के बाद ध्वज उतारने की जिम्मेदारी सौंपा गया था लेकिन उन्होंने ध्वज उतारा नहीं। जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।* विश्वतेज त्रिपाठी की खास रिपोट*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
