*विश्वकर्मा पूजा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*विश्वकर्मा पूजा बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया*
महराजगंज। जिले में विश्वकर्मा पूजा मंगलवार को उत्साह के साथ मनाया जाएगा। घरों, मंदिरों, कल, कारखानों और प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाएगी। आज सोमवार को मशीनों को धोकर उन्हें झंड़ी, पताका से लोग सजाने में जुटे थे।
नगर के रोडवेज वर्कशाप परिसर में स्थित भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति के रंगरोगन का कार्य पूरा हो चुका है। कई प्रतिष्ठानों पर इस दौरान भजन-कीर्तन का भी आयोजन होगा। देर शाम जब भगवान विश्वकर्मा का पूजनोत्सव होगा तो पूरा नगर भक्ति में डूब जाएगा। हर दुकान पर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति लगाकर पूजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
जानकारी के मुताबिक पता चला कि आज 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 6.30 से शाम को 6.16 बजेतक रहेगा। भगवान विश्वकर्मा को ब्रह्मा के पुत्र के रूप में माना जाता है।भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति को अंतिम रूप देने में जुटे रहे मूर्तिकार
विश्वकर्मा पूजा पर कल, कारखानों और सार्वजनिक स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की जाएगी। मूर्तिकार मूर्ति को अंतिम रूप देने में कलाकार जुटे रहे। महाराजगंज में मूर्ति बनाने के कार्य में लगे गुन्नू ने बताया कि कल मूर्ति देना है। कुछ काम बाकी है उसे पूरा किया जा रहा है। विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति पांच से 10 हजार की है। हमारे पास मूर्ति निर्माण के कार्य में छह मूर्तिकार लगे हैं, जिसमें जय किसन और सुग्रीव कोलकाता से हैं। बाकी मूर्तिकार यहीं के हैं। गुन्नू का कहना है कि पिछले 20 साल से मूर्ति निर्माण के कार्य में लगे हैं, लेकिन मूर्ति निर्माण सामग्री की महंगाई के कारण दिक्कत बढ़ गई है। बांस, पुआल, कांटी, मिट्टी सब महंगा हो गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
