*330 मीटर आर सी सी सड़क निर्माण में खर्च हुए 37 लाख रुपए , सड़क का लोकार्पण भी नहीं हुआ की उखड़ गई सड़क*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*330 मीटर आर सी सी सड़क निर्माण में खर्च हुए 37 लाख रुपए , सड़क का लोकार्पण भी नहीं हुआ की उखड़ गई सड़क*
सोनौली/ महराजगंज भाजपा के वरिष्ठ नेता जीतेन्द्र जायसवाल ने मुख्यमंत्री समेत जिले के अधिकारियों को सोनौली नगर पंचायत में हो रहे विकास कार्यों में बड़े पैमाने हो रहे भ्रष्टाचार और धांधली किए जाने की टीएसी से जांच कराए जाने की मांग की है।
बताते चलें कि सोनौली नगर पंचायत में विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला निरंतर आता रहा है। इस संबंध में वरिष्ठ भाजपा नेता जीतेन्द्र जायसवाल ने कहा कि नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नंबर 6 गांधी नगर में विगत 10 माह पहले मेन रोड से लाइक केयर हॉस्पिटल के आगे लगभग 330 मीटर आरसीसी सड़क का निर्माण हुआ था जिसकी लागत 37 लाख रुपए थी। उक्त सड़क का लोकार्पण भी अभी नहीं हुआ है पर सड़क की गिट्टियां उखड़ गई हैं। इस सड़क पर निर्माण कार्य में जमकर मानकों की धज्जियां उड़ाई गई हैं। और सरकारी धन का बंदरबांट कर जिम्मेदारों और संबंधित ठेकेदार द्वारा लूटने का कार्य किया गया है। सड़क बने अभी एक वर्ष भी पूरा नहीं हुआ कि उसमें पड़ी गिट्टियां उखड़ गई और सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गई। इस निष्पक्षता से तकनीकी एजेंसी से गहन स्थलीय जांच किया जाना राजस्व हित और जनहित में अति आवश्यक है। जिससे संगठित होकर सरकारी कार्यों में भ्रष्टाचार के माध्यम से आम जनता के टैक्स के पैसों का चपत लगाने वाले को दंडित किया जा सके।उन्होंने कहा कि सोनौली नगर पंचायत में अध्यक्ष के करीबी रिश्तेदार को ही अधिक से अधिक विकास कार्यों के निर्माण का ठेका दिया जाता है। टेंडर और निर्माण विकास कार्यों में निष्पक्षता और विधिक प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया जाता है साथ ही नगर पंचायत सोनौली में आउटसोर्सिंग के माध्यम से अध्यक्ष द्वारा अपने रसूखदार चहेतों को कर्मचारी बना दिया गया है जो नगर पंचायत क्षेत्र में कहीं कोई कार्य नहीं करते हैं व घर बैठे वेतन ले रहे हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
