*महराजगंज बस स्टेशन से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ विधायक नौतनवां और जिलाधिकारी महराजगंज सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा झाड़ू लगाकर किया गया।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज, 17 सितंबर 20204, स्वच्छता ही सेवा है 2024 पखवाड़ा के अंतर्गत आज महराजगंज बस स्टेशन से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ विधायक नौतनवां और जिलाधिकारी महराजगंज सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा झाड़ू लगाकर किया गया।
स्वच्छता ही सेवा है 2024 पखवाड़ा आज से शुरू होकर 02 अक्तूबर तक चलेगा। इस वर्ष लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” के ध्येय वाक्य के साथ वृहद स्वच्छता अभियान ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में संचालित किया जा रहा है।
इस अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में स्वैच्छिक श्रमदान गतिविधियाँ संचालित की जायेंगी। ऐसी गतिविधि शुरू की जायेंगी जो सफाई लक्षित इकाइयों में परिवर्तन लाने में सक्षम हों। साथ ही सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन, स्वच्छता शपथ, दौड़, रैलियां, मानव श्रृंखला, प्रभात फेरी आदि जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। स्वच्छता की भागीदारी पर ध्यान केंद्रित करते हुए स्वच्छता ही सेवा 2024 योजनाओं की घोषणा, स्वच्छ भारत के लिए सार्वजनिक भागीदारी, जागरूकता और अन्य गतिविधियाँ भी आयोजित होंगी।
बस स्टेशन पर सफाई के उपरांत विधायक नौतनवा द्वारा जीएसवीएस इंटर कॉलेज में चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन और उपस्थित लोगों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर विधायक नौतनवा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 05 लाभार्थियों को आवास की चाबी भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर विधायक नौतनवां ने कहा मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भारत को स्वच्छ बनाने का जन अभियान चलाए हुए हैं। आज मा प्रधानमंत्री का जन्मदिन है और उनके जन्मदिन के अवसर पर इस अभियान का शुभारंभ हुआ। पूरा देश इस अभियान में पूरे उत्साह के साथ शामिल हो रहा है।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत अगले 15 दिनों तक विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आज भी मा विधायक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, ईओ नगर पालिका सहित विभिन्न अधिकारियों और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा बस स्टेशन परिसर की सफाई की गई है।
स्वच्छता अभियान में अध्यक्ष नगर पालिका महराजगंज डॉ पुष्पलता मंगल, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, एसडीएम सदर रमेश कुमार, पूर्व भाजपा अध्यक्ष परदेशी रविदास, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका महराजगंज कृष्ण गोपाल जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
