*मा, कोर्ट के आदेश के पर अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*मा, कोर्ट के आदेश के पर अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर*
महाराजगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा चौमुऔखा जखीरा चौराहे में बुधवार को सुबह पुलिस एवं राजस्व विभाग की जॉइन टीम द्वारा मिलकर अवैध जमीन पर बनी मकान को बुलडोजर लगाकर अवैध कब्जे सबमिट कराया मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चौमुखा टप्पा के गाटा संख्या 1151 रकवा 0, 109 हे0 मे से रकवा 0,036 हे0 से पतरु व वशिष्ठ व धनेश पुत्र ठगाई ग्रामवासी का कब्जा सिद्ध होने की दशा में बेदखल किया जाता है छत्रपति स्वरूप मु0 1578 रु0 निष्पादन व्यय मु0 5/रु आयात किया जाता है कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद रहे नायब तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव कानपुर अशोक मिश्रा हल्का लेखपाल राकेश सीतामढ़ी राकेश जयसवाल पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
