*महाराजगंज । दो करोड़ रुपये से पुल बनकर तैयार… शहर से रामग्राम तक भरिए फर्राटा*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*महाराजगंज । दो करोड़ रुपये से पुल बनकर तैयार… शहर से रामग्राम तक भरिए फर्राटा*
महराजगंज। शहर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। शहर से चौक बाजार तक सड़क चौड़ी हो गई है। दरहटा के पास चौड़ा पुल भी बन गया है। करीब दो करोड़ की लागत से बने पुल के एप्रोच की सड़क बन रही है। इससे एक लाख की आबादी को फायदा होगा।
वहीं चौक बाजार से रामग्राम की सड़क भी चौड़ी हो रही है। आने वाले दिनों में शहर से सीधे रामग्राम तक वाहन फर्राटा भरेंगे। शहर से चौक बाजार की ओर से जाने वाली 12 किमी लंबी सड़क एक साल पहले ही चौड़ी हो चुकी थी। पुल पुराना ही था, इधर से बड़े वाहनों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी। पुराने पुल की जगह पर अब नया चौड़ा पुल बनकर तैयार हो चुका है। पुल के दोनों हिस्से को जोड़ने वाले एप्रोच की सड़क बन रही है। एक हिस्से पर बोरियां रखी हुई हैं। सड़क भी तीन से चार दिन में बनकर तैयार हो जाएगी। पुल से आगे बढ़ने पर पेड़ के पास ज्ञान प्रकाश मिले। उन्होंने बताया कि करीब दो साल पहले इस सड़क से आना-जाना दुश्वार हो गया था। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए थे। अब महराजगंज से चौक बाजार जाने में आधे घंटे से कम समय लगता है।
12 किमी की सफर कब गुजर जाता है पता नहीं चलता। महराजगंज की ओर से बाइक से आ रहे पिपरिहा गांव के राकेश ने बताया कि अब समस्या दूर हो गई है। सड़क बेहतर होने के कारण आवागमन में दुश्वारियां नहीं होती हैं। पुल भी नया बनकर तैयार हो चुका है। पुराना पुल तो सकरा था। काम तेजी से कराया जा रहा है।
इन गांव के लोगों का प्रत्येक दिन रहता आना जाना
चौक रोड से प्रत्येक दिन करीब 1000 लोग प्रत्येक दिन आते आते हैं। ओबरी, कटैया, गौनरियाराजा, लालपुर, बरगदही बसंतनाथ, टेंगरहना, वन ग्राम, सोनाड़ी, झनझनपुर, अरनहवा, नदुआ, पकड़ियार समेत अन्य गांव के लोगों का आना-जाना लगा रहता है।
सड़क बनाने में 21.22 करोड़ रुपये खर्च होंगे
चौक बाजार से होकर वन क्षेत्र रामग्राम को जाने वाली सड़क बन रही है। बौद्ध भिक्षुओं को रामग्राम दर्शन के लिए आने-जाने में सहूलियत होगी। करीब चार किमी सड़क बनाने के लिए पहली किस्त 10.61 करोड़ रुपये मिल चुकी है। सड़क बनाने में 21.22 करोड़ रुपये खर्च होंगे। करीब नौ गांव की 20 हजार से अधिक की आबादी को इसका फायदा होगा। सुंदरपुर, सोनाड़ीखास होते हुए रामग्राम को जाने वाली सड़क पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी है। रामग्राम में बौद्ध स्तूप को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना बनी है। उत्खनन के बाद यह स्थान बौद्ध स्थल के रूप में प्रमाणित हो जाएगा। हालांकि, पुस्तकों में इस स्थान का उल्लेख पूरे प्रमाण के साथ दर्शाया गया है।
सावदाता सौरभ पाण्डेय की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
