*जिलाधिकारी महाराजगंज के निर्देश पर खाद एवं रसद विभाग की संयुक्त टीम ने राइस मिल पर मारा छापा*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिलाधिकारी महाराजगंज के निर्देश पर खाद एवं रसद विभाग की संयुक्त टीम ने राइस मिल पर मारा छापा*
महराजगंज।डीएम अनुनय झा महराजगंज के निर्देश के क्रम में जिला खाद्य विपणन अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य एवं रसद विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विकास खण्ड घुघुली स्थित राईस मिल मे० शिवम ट्रेडर्स, भैंसी, महराजगंज के मिल परिसर में छापेमारी की गयी। जिलाधिकारी ने जनता दर्शन के दौरान प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को तत्काल मौके पर जाकर जांच करने का निर्देश दिया। छापे के दौरान मिल परिसर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में प्रयोग होने वाली चावल की 2977 बोरियां बरामद की गईं। साथ ही 1090 बोरी सरकारी क्रय में प्रयुक्त होने वाली प्लास्टिक की बोरियां भी मौके से प्राप्त हुईं। टीम द्वारा पूछताछ के दौरान मौके पर उपस्थित मिल के प्रतिनिधि उपरोक्त संग्रहण के सम्बन्ध में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाये। उपरोक्त चावल के विश्लेषण के विश्लेषण के उपरांत पाया गया कि चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के प्रयोगार्थ है। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त कृत्य के लिये मे० शिवम ट्रेडर्स, भैंसी के भागीदार शिवेन्द्र एवं श्री शिव प्रसन्न के विरूद्ध ई०सी० एक्ट-3/7 (आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7) में मुकदमा पंजीकृत भी कराया गया । वही इस कार्रवाई से जनपद में हड़कंप मच गया है । अब बड़ा सवाल आखिर यह अवैध भंडारण राईस मिल में आया कहा से ।
संवाददाता अंबिका दत्त चौबे की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
