*थाना पनियरा में पुलिस टीम द्वारा चाइनीज लहसुन से भरी पिकप को पकड़ा गया।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज, 20 सितंबर 2024, आज *थाना पनियरा में पुलिस टीम द्वारा चाइनीज लहसुन से भरी पिकप को पकड़ा गया।*
मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 अख्तर आलम द्वारा हमराह उ0नि0 जयप्रकाश यादव, हे०का० प्रदीप सिंह व हे०का० अशोक कुमार वर्मा के साथ करमहिया नहर पुलिया के पास पहुंचे, जहां पुलिस टीम को एक संदिग्ध पिकप आता दिखायी दिया, जिसका वाहन नंबर UP 56 AT 9910 था। पुलिस टीम द्वारा वाहन को रोका गया और उसकी जांच की गई। जांच के दौरान वाहन में 60 बोरी चाइनीज लहसुन बरामद हुआ। पुलिस टीम द्वारा बरामद चाइनीज लहसुन के सम्बन्ध में प्रपत्र मांगा गया तो चालक रजनीश दूबे पुत्र कृष्ण कुमार कुमार दूबे निवासी डिगही थाना ठूठीबारी, जनपद महराजगंज दिखाने में असफल रहा। पुलिस द्वारा वाहन को सीज कर चालक सहित थाना लाया गया और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है और थाना पनियरा द्वारा बरामद लहसुन को कस्टम ऑफिस निचलौल को सुपुर्द कर दिया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
