*पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बहूआर चौकी इंचार्ज को किया निलंबित*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बहूआर चौकी इंचार्ज को किया निलंबित*
महराजगंज।भारत-नेपाल सीमा पर तस्करों द्वारा एसएसबी जवानों के साथ किए गए जानलेवा हमले और तीखी झड़प के मामले में बीते दिनों केस दर्ज किया गया था। जिसकी विवेचना बहुआर चौकी प्रभारी नीरज कुमार को सौंपा गया था। विवेचना में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बहुआर चौकी प्रभारी नीरज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से मुहकमें में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि निचलौल थाना क्षेत्र से जुड़े नेपाल बॉर्डर के समीप दो माह पूर्व लगभग 50 की संख्या में तस्करों ने एसएसबी जवानों पर जानलेवा हमला और तीखी झड़प कर लिया था। जिसमें एसएसबी के एक इंस्पेक्टर की हाथ के पंजे की हड्डी टूट गई थी। इस मामले में निचलौल थाने में तस्करों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। उस केस की विवेचना बहुआर चौकी प्रभारी नीरज कुमार को सौंपी गई थी। आरोप है कि विवेचना के दौरान ने एक बड़ा खेल शुरू कर दिया और कुछ तस्करों का नाम केस से निकालने का प्रयास करने लगे। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने जांच कराई। इसके बाद बहुआर चौकी प्रभारी नीरज कुमार को निलंबित कर दिया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
