*43 बटालियन सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर द्वारा श्रमदान कर ग्रामीणों को किया जागरूक*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*43 बटालियन सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर द्वारा श्रमदान कर ग्रामीणों को किया जागरूक*
दिनांक 21.09.2024 को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी बजहा तथा अलिगढ़वा द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 के अंतर्गत *“स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’* थीम के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,भारत सरकार के निर्देशानुसार 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर द्वारा दिनांक 14.09.2023 से 02.10.2023 तक चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता पखवाडा के तहत विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ दिनांक 14.09.2024 को स्वच्छता शपथ लेकर किया गया। स्वच्छता मानव जीवन का एक महतवपूर्ण हिस्सा है जिसकों हम सभी को अपने दैनिक जीवन में अपना कर अपने जिम्मेदारी के प्रति सजग होकर अपने घर एवं अपने आस-पास के इलाको में श्रमदान कर एक स्वस्थ वातावरण बनाने में योगदान देना चाहिए तथा समाज के अन्य लोगों को भी इस अभियान में भाग लेने हेतु जागरूक करना चाहिए,इसी उद्देश्य से आज 43 बटालियन सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी बजहा द्वारा प्राथमिक विधालय, बजहा में प्रधानाचार्य श्री शमशुल हक व 02 अन्य शिक्षक तथा 20 स्कूली बच्चों के साथ तथा सीमा चौकी अलिगढ़वा द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के साथ ऑटो स्टैंड अलिगढ़वा में स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक व शपथ दिलाया गया, इस कार्यक्रम मे एस.एस.बी कार्मिको के साथ -साथ स्थानीय ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
