*परतावल के वार्ड नंबर 11 स्वतन्त्रता सेनानी नगर के नौरंगा टोला में निजी खेत में मनमानी तरीके से हो रहा है नाला निर्माण*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*परतावल के वार्ड नंबर 11 स्वतन्त्रता सेनानी नगर के नौरंगा टोला में निजी खेत में मनमानी तरीके से हो रहा है नाला निर्माण*
महाराजगंज नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 11 स्वतन्त्रता सेनानी नगर के नौरंगा टोला में निजी खेत में मनमानी तरीके से नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा । और खेत मलिक के रोकने के बावजूद जबरदस्ती किया जा रहा ।
मालूम हो कि नाला निर्माण कस्बा से होते हुए नौरंगा टोला तक कार्य शुरू है नाले के बीचों बीच बिजली का खंभा खड़ा है । वही पर वार्ड नंबर 02 बल्लभ नगर निवासी सनी राजभर का खेत है खेत के अन्दर पंपिंग सेट से सिंचाई करने के लिए बोरिंग कराया था जिसे नाला निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी द्वारा तोड़ दिया गया है ।
बार बार विरोध करने के बाद भी जबरदस्ती व मनमानी तरीके से ठेकेदार के साइड इंचार्ज अरविन्द चौधरी ने दबंगई करते हुए निर्माण कार्य को रोका नहीं और जबरदस्ती करते हुए खेत में लगे धान के पौधों को जेसीबी से खनवा कर फेकवा दिया ।बार बार विरोध करने के बाद भी जबरदस्ती व मनमानी तरीके से ठेकेदार के साइड इंचार्ज अरविन्द चौधरी ने दबंगई करते हुए निर्माण कार्य को रोका नहीं और जबरदस्ती करते हुए खेत में लगे धान के पौधों को जेसीबी से खनवा कर फेकवा दिया ।
इस नाला निर्माण कार्य से जनता में रोष व्याप्त है जिसका ग्रामीणों ने विरोध जताया और मुवावजे की मांग किया ।
खेत मलिक सनी राजभर ने बताया कि लगातार 3 दिनों से निवेदन करते करते मैं थक गया बाद में चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश कुमार मद्धेशिया से लोग मिल कर शिकायत किए तो उन्होंने मौके पर अपने नगर पंचायत कर्मचारी देवराज को भेज कर जानकारी ली फिर भी उनकी बात ठेकेदार नही माना ।
वार्ड के सभासद प्रतिनिधी कृष्णा महाजन ने बताया कि किसी के खेत में नाली निर्माण कार्य नही होगा, मौके की जांच करने के उपरान्त ही निर्माण कार्य किया जायेगा ।
इस दौरान सन्नी राजभर, राजू साहनी, ललिता देवी, कविता देवी, किशन, भविष्य राजभर आदि विरोध प्रदर्शन में शामिल थे ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
