*रोहिन नदी में नहाने गई चार बच्चियों में से एक बच्ची की डूबने से हुई मौत*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*रोहिन नदी में नहाने गई चार बच्चियों में से एक बच्ची की डूबने से हुई मौत*
महाराजगंज पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गांव टेढ़ी में रविवार की शाम रोहीन नदी में चार बच्चियों नहाने गई थी गहरी पानी में जाने के कारण 11 वर्षीय रिसा डूबने लगी अन्य बालिकाएं उसे बचाने का ही तो अभी डूबने लगी वह मौजूद गांव के एक लड़के ने किसी तरह तीन को सकुशल बाहर निकाला गया, इस दौरान रिसा गहरे पानी में जाने से नदी की धारा में बह गई कृष्णा के शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े आए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी ग्रामीणों ने नदी में काफी तलाश की लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चल सका एसएसबी की टीम नदी में रिसा को तलाश में डटी हुई थी, जिसके बाद सोमवार को सुबह 11:00 बजे कानपुर नर्सरी के पास ग्रामीणों ने रोहीन नदी में शव को दिखा इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई तब जाकर शव को निकाला गया वहीं रीता की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है,पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्ट करने के लिए भेज दिया है।
*लक्ष्मीपुर महाराजगंज से विनय शंकर त्रिपाठी की रिपोर्ट*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
