*आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु जी’ द्वारा आज जनपद भ्रमण के दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज, 23 सितंबर 2024, जनपद के प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु जी’ द्वारा आज जनपद भ्रमण के दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने सबसे पहले मलिन बस्ती नेहरू नगर में सफाईकर्मी रजवंत के घर गए। वहां उन्होंने डॉ बी.आर. अंबेडकर और भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद उन्होंने रजवंत और उनके परिजनों से मुलाकात की। प्रभारी मंत्री जी ने रजवंत और उसके परिजनों के साथ जलपान किया और उपस्थित लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जाना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
इसके उपरांत उन्होंने चौक स्टेडियम, सोनाड़ी देवी मंदिर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनाडी खास, और कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया।
चौक स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री जी ने मल्टीपर्पज हॉल, बॉस्केट बॉल कोर्ट, कबड्डी ग्राउंड आदि को देखा और निर्माण कार्य पर संतोष व्यक्त किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी नई बताया कि स्टेडियम में मल्टीपर्पज हॉल, बॉस्केट बॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, कबड्डी ग्राउंड, सिंथेटिक ट्रैक सहित क्रिकेट, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो आदि अन्य खेलों से जुड़ी सुविधाओं को भी विकसित किया गया है।
स्टेडियम के निरीक्षण के उपरांत प्रभारी मंत्री जी ने चौक से रामग्राम तक की पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माणधीन सड़क को देखा और सड़क जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए, क्योंकि सड़कें गांवों की जीवन रेखा हैं।
इसके उपरांत उन्होंने सोनाड़ी देवी मंदिर और पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनाड़ी खास का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी विद्यालय के कायाकल्प पर अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि ऐसे विद्यालय अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं।
अंत में उन्होंने कान्हा गोशाला को देखा। उन्होंने ईओ नगर पालिका से पशुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि गोशाला में पशुओं के लिए भूसा, दाना, चोकर, हरा चारा आदि की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में है। सभी पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है। प्रभारी मंत्री जी ने इस अवसर पर गायों को केला, गुड़ और चना भी खिलाया। साथ ही गोशाला परिसर में वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि गोवंशों का संरक्षण और संवर्द्धन मा मुख्यमंत्री और शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। इसलिए गोशालाओंं की व्यवस्था को दुरुस्त रखें।
निरीक्षण के विधायक सदर, दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
