*सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सिसवा नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती शकुंतला जायसवाल द्वारा आयुष्मान पखवाड़ा का उद्धघाटन किया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सिसवा नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती शकुंतला जायसवाल द्वारा आयुष्मान पखवाड़ा का उद्धघाटन किया*
सिसवा बाजार/महराजगंज- 23 सितम्बर 2024 सोमवार को प्रधानमंत्री आयुष्मान जन आरोग्य योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सिसवा नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती शकुंतला जायसवाल द्वारा आयुष्मान पखवाड़ा का उद्धघाटन किया गया। इसके अंतर्गत हर CHC/PHC केंद्र पर आयुष्मान पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन 20 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक चलना है। सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान सभा, आयुष्मान ग्राम और आयुष्मान मेला इत्यादि कार्यक्रम हो रहा है।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिसवा नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती शकुंतला जायसवाल द्वारा 10 आयुष्मान लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड का वितरण किया गया । सेवा पखवाड़ा में आयुष्मान आपके द्वार के अंतर्गत समस्त लाभार्थियों का लाइन लिस्ट बनाया जाएगा और जिनका कार्ड बन गया है उनको वितरित किया जाएगा। जिन लोगों का कार्ड नहीं बना है उनका कार्ड बनाया जाएगा। लाभार्थियों का चिन्हीकरण होगा और क्षेत्र में जो भी प्राइवेट हॉस्पिटल इसके लिस्ट में है उनको उसके बारे में भी समुदाय को अवगत कराया जाएगा।
इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक चौधरी, नगरपालिका सहप्रतिनिधि मुन्ना गोड़, स्वास्थ्य विभाग से अधीक्षक डॉ० ईश्वरचंद विद्या सागर, चिकित्साधिकारी डॉo मृत्युन्जय गुप्ता, बीपीएम अविनाश सिंह, बीसीपीएम प्रदीप चौरसिया, फार्मासिस्ट शैलेश पांडेय, राजेश यादव, अभिषेक सिंह, रमाकांत कनोजिया, और अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
