*डूबते पिता को बचाने के लिए अलकनंदा नदी में बेटे ने लगाई छलांग एसडीआरएफ की टीम ने पिता को बचाया-बेटा लापता*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*डूबते पिता को बचाने के अलकनंदा नदी में लिए बेटे ने लगाई छलांग एसडीआरएफ की टीम ने पिता को बचाया-बेटा लापता*
बद्रीनाथ –दुःखद हादसा-मंगलवार सुबह बद्रीनाथ धाम स्थित गांधी घाट से पिता पुत्र अचानक नदी में पैर फिसलने की वजह से बह गए । बताया जा रहा है कि पिता को बचाने के लिए पुत्र ने नदी में छलांग लगा दी थी। हादसे में पिता को बचा दिया गया लेकिन उनका पुत्र अभी भी लापता है जिसकी खोजबीन जारी है बताया जा रहा है कि मलेशिया निवासी सुरेश चंद्र और उनका बेटा बलराज शेट्टी बद्रीनाथ धाम आए थे जहां अचानक सुरेश सिंह का पैर फिसल गया और वह अलकनंदा नदी में बहने लगे उनको बचाने के लिए पुत्र ने पीछे से छलांग लगा दी जहां पिता को तो बचा लिया गया है लेकिन पुत्र नदी के तेज बहाव में बह गया है ।मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने पिता का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल भेज दिया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
