*थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में अन्तर्जनपदीय महिला चोर को किया गया गिरफ्तार*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में अन्तर्जनपदीय महिला चोर को किया गया गिरफ्तार*
आज दिनांक 25.09.2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेंद्र प्रताप सिंह व प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 उमाशंकर त्रिपाठी की संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0स0 372/24 धारा 303(2),317(2) बीएनसएस से सम्बंधित अभियुक्ता किरण पत्नी बब्लू निवासी सारही थाना खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर को समय करीब 06.55 बजे, जीआईसी बाउंड्री के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*पूछताछ का विवरणः-*
पूछताछ में अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि मै तथा मेरे साथ एक महिला गुड़िया उर्फ करियाई पत्नी छेदी राम हरिजन पता मीरगंज थाना खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर तथा गुड़िया के साथ एक और महिला थी जिनका नाम पता मुझे नहीं मालूम है लेकिन उसको गुड़िया पहले से जानती पहचानती है मै परसों दिनांक 23.09.2024 को हम तीन लोग एक साथ आए हुए थे हम तीनों लोग सबसे पहले रोडवेज तिराहे के पास से टेंपो में बैठे थे कि वहीं से एक महिला अपने गोद में लिए हुए बच्चे के साथ बैठी थी हम लोग कटेश्वर पार्क पहुंचते उस महिला के पैरों को कुचलने लगे तथा उसके बच्चे को भी छीनने लगे इतने में वह महिला भ्रमित हो गई और उसकी चेन मैंने गले से तोड़ लिया और उस महिला के महिला अस्पताल पर उतरते ही हम लोग वहां से आगे बढ़ गए जिससे मैं तथा गुड़िया कुछ दूर आगे जाने पर एक स्कूल के पास उतर गए और गुड़िया के साथ वाली दूसरी महिला अस्पताल की ओर चली गई इस प्रकार हम लोग ऑटो में बैठी महिलाओं से उनके गले में पहने चैन निकाल लेते हैं।
*गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण-*
1. किरण पत्नी बब्लू निवासी सारही थाना खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर।
*बरामदगी का विवरण-*
1. एक आदत पीली धातु का चैन।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेंद्र प्रताप सिंह थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
2. प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 उमाशंकर त्रिपाठी जनपद बस्ती ।
3. उपनिरीक्षक उमेश चंद्र वर्मा थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
4. कांस्टेबल सौरव गौतम थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
5. कांस्टेबल रवि शंकर शुक्ला थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
6. कांस्टेबल धनंजय यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
7. हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
8. हेड कांस्टेबल रामेश्वर प्रसाद गोंड थाना कोतवाली जनपद बस्ती।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
