*कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण को लेकर हुई बैठक*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण को लेकर हुई बैठक*
महराजगंज, 27 सितंबर 2024, जिला स्वास्थ्य समिति और विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान माह अक्टूबर के दृष्टिगत अंतर्विभागीय समन्वय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री अनुनय झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने माह अक्टूबर में संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के विषय में सम्बंधित अधिकारियों से उनके विभाग के दायित्वों और संचारी रोग के दृष्टिगत विभागीय तैयारियों की बिंदुवार जानकारी ली और निर्देशित किया कि संचारी रोग अभियान और दस्तक अभियान के संदर्भ में ब्लॉकस्तरीय स्वास्थ्य व स्वच्छता समिति के शत–प्रतिशत सत्रों को माह के अंत तक पूर्ण करें। उन्होंने कहा की इलाज के साथ बचाव पर सभी विभाग विशेष जोर दें, ताकि संचारी रोग के मामलों को न्यूनतम रखा जा सके। सभी नगर निकायों और पंचायतीराज विभाग को विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश देते हुए कहा कि सफाई अभियान में छोटे–बड़े स्थिर जलस्रोतों की सफाई पर विशेष ध्यान दें। नालियों की भी सफाई करवाएं। साथ ही एंटीलार्वा और ब्लीचिंग पाउडर आदि का भी छिड़काव कराएं। झाड़ियों आदि की सफाई सुनिश्चित करें। उन्होंने पानी की टंकियों और टैंकरों और ट्यूबवेल आदि में क्लोरीन डोजिंग का भी निर्देश दिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के गृह भ्रमण को शत–प्रतिशत सुनिश्चित करवाएं। पोषण ट्रैकर पर मापन में शुद्धता हेतु यूनिसेफ के साथ प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया। विद्यालयों में बच्चों और उनके अभिभावकों को संचारी रोग के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाने का हेतु बीएसए को निर्देशित किया। जेई/एईएस के तहत संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर साफ-सफाई व टीकाकरण सहित अन्य आवश्यक कदम उठाने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने सभी विभागों को माइक्रो प्लान के अनुसार अपने दायित्वों के पालन का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव में अपेक्षित प्रदर्शन न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए संस्थागत प्रसव को बढ़ाने हेतु एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद को निर्देशित किया। साथ ही प्रतिरक्षा के सभी मानकों में सुधार के लिए कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में ऑपरेशन द्वारा प्रसव मानक से अत्यधिक कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डॉ सुप्रिया पांडेय के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए कहा।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ दिलीप सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद व डॉ राकेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता, डीपीओ दुर्गेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
