*भिटौली थाना क्षेत्र के पिपरा खादर से भिटौली पुलिस ने 110 बोरी चाइनीज लहसुन पड़कर कस्टम कार्यालय निचलौल को भेज दिया।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*भिटौली थाना क्षेत्र के पिपरा खादर से भिटौली पुलिस ने 110 बोरी चाइनीज लहसुन पड़कर कस्टम कार्यालय निचलौल को भेज दिया।*
महराजगंज।मिली जानकारी के अनुसार तस्कर एक पिकअप पर लदा 110 बोरी चाइनीज लहसुन नेपाल बॉर्डर पार करते हुए भिटौली थाना क्षेत्र के पिपरा खादर नहर के रास्ते किसी बड़ी मंडी में ले जाने के फिराक में थे कि मुखबिर की सूचना पर भिटौली पुलिस सक्रिय हो गई और पुलिस पिकअप का पीछा करते हुए पिपरा खादर के पास पहुंचकर रोक लिया और जांच पड़ताल की , गाड़ी को जैसे ही चेक किया तो पिकअप पर चाइनीज लहसुन की जानकारी हुई।
स्थानीय पुलिस ने लहसुन को अपने कस्टडी में लेकर पिकअप सहित थाने पर लाया और कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे कस्टम कार्यालय निचलौल भेज दिया।
थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि बृहस्पतिवार को दोपहर में स्थानीय पुलिस की सक्रियता से पिकअप पर लदा 110 बोरी चाइनीज लहसुन पकड़ा गया ।कानूनी कार्रवाई करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय निचलौल भेज दिया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
