*महाराजगंज से बड़ी खबर -50 परिवार अपने घरों में कैद बच्चे दूध सब्जी और पानी के लिए रहे मोहताज*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*महाराजगंज से बड़ी खबर-
50 परिवार अपने घरों में कैद बच्चे दूध सब्जी और पानी के लिए रहे मोहताज*
सड़क निर्माण में पीएसी की भारी लापरवाही सामने आयी 50 घरों के लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए नहीं निकल सके बाहर
नौतनवा महाराजगंज। बीती रात से हो रही बरसात ने पीएसी द्वारा कराई जा रहे सड़क व ओवर ब्रिज के निर्माण में की जा रही भारी लापरवाही की पोल खोल करके रख दिया नौतनवा के बनैलिया माता मंदिर चौराहे पर ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य बिना सर्विस लेन का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बनैलिया माता मंदिर से दक्षिण करीब 50 घरों के लोगों के निकलने का एकमात्र रास्ता कॉलोनी से निकलकर बाईपास सड़क में मिलता है इसके अलावा किसी भी तरफ से उनके निकालने का कोई रास्ता नहीं है करीब एक सप्ताह पूर्व से ओवर ब्रिज के पूर्वी हिस्से का निर्माण बिना सर्विस लेन दिए शुरू कर दिया गया और कॉलोनी से निकल कर बाईपास सड़क में मिलने वाली इंटरलॉकिंग सड़क पर मिट्टी गिरकर पाट दिया गया। मोहल्ले के लोगों के ऐतराज जताने के बाद भी पीएनसी के कर्मचारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिसका परिणाम रहा बीती रात से शुरू हुई बारिश से रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। और 50 घरों से निकलने वाले लोग शुक्रवार को पूरी तरह से दिन अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। इन 50 घरों के लोगों को प्रतिदिन होने वाले दूध और पानी तथा सब्जी की सप्लाई पूरी तरह से बंद रहा अब उनके सामने पीएनसी के कर्मचारी तथा उच्च अधिकारियों को कोसने के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। इस संबंध में जब नायब तहसीलदार नौतनवा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है हमने पीएनसी के अधिकारियों से बात कर रास्ता ठीक करने के लिए कहा था।
नौतनवा महाराजगंज से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
