मिर्ज़ापुर:27सितंबर24*जिला स्तरीय कमेटी के बैठक*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
मिर्ज़ापुर:27सितंबर24*जिला स्तरीय कमेटी के बैठक*
आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मीरजापुर को अपरान्ह 07.00 बजे से अपर जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई बैठक में सहायक आयुक्त (खाद्य) – II द्वारा बताया गया कि वर्तमान वित्तीय सत्र में अब तक खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा 566 दुकानो का निरीक्षण करा लिया गया है। साथ ही 370 दुकानो पर छापे मारी करके विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने भरे गये है। दूध एवं पनीर आदि के 167 नमूने तेल व मसालो के 45 नमूने भरे गये है। इसी प्रकार दाल, आटा, बेसन, व इनसे निर्मित उत्पादो आदि के 158 नमूने भरे गये तथा 23 नमूने नमकीन कारोबारियों पर कार्यवाही कर नमूने भरे गये। साथ ही 93 दुकानदारो के उपर नमूना फेल होने के कारण मुकदमा दायर किया गया। इस सत्र में अब तक कुल 101 दुकानदारो के उपर 3145000.00 रू0 का जुर्माना लगाया जा चुका है। जिसपर अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा विन्ध्याचल क्षेत्र में अधिक से अधिक दुकानो की जॉच कर अधिक से अधिक नमूने भरने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत अभी से सभी बडे मिठाई, खोया भट्टी, डेयरी, तेल आदि के प्रतिष्ठानो की जाँच शुरू करने हेतु निर्देशित किया गया। अपर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि त्यौहारो के दृष्टिगत मिलावटखोरी की संभावना बढ जाती है। इसलिए सभी प्रतिष्ठानों में सघन जाँच करें। सड़ी गली मिठाई, दूध, पनीर आदि खराब पाये जाये तो उनका विनष्टीकरण भी कराया जाये। साथ ही अधिक से अधिक जनजागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जाये, जिससे लोगो को भी मिलावट के आसान तरीके पहचानने के विधियों की जानकारी प्राप्त हो। जिसपर सहायक आयुक्त खाद्य-II द्वारा बताया गया कि आगामी शारदीय नवरात्र पर विन्ध्याचल क्षेत्र में लाईसेंस / पंजीकरण हेतु कैम्प लगाया जायेगा जिसमें सभी खाद्य कारोबारकर्ता मौके पर निर्धारित शुल्क जमाकर अपना लाईसेंस / पंजीकरण प्राप्त कर सकेंगे तथा शीघ्र ही खाद्य कारोबारकर्ताओ हेतु FosTac ट्रेनिग भी अयोजित की जायेगी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
