*पिछले 24 घंटे में बांसगांव तहसील में रिकार्ड की गयी 205 एम एम बारिश*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*पिछले 24 घंटे में बांसगांव तहसील में रिकार्ड की गयी 205 एम एम बारिश*
शुक्रवार की रात 10-35 बजे से बांसगांव तहसील मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में अनवरत चल रही है घनघोर बारिश। स्कूल कालेज बंद। जनजीवन अस्तव्यस्त।
घनोघोर बारिश के चलते क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था हो गयी है छिन्न भिन्न।
तालाब, पोखरे, खेत पानी से लबालबा भरकर मारने लगे उफान, चारो तरफ जलप्लावन की है स्थिति।
आबादी वाले निचले इलाके की बस्तियों में भारी जलजमाव से लोग परेशान।
अनवरत चल रही मूसलाधार बारिश से पुराने एवं जर्जर मकानों के गिरने की हो रही हैं घटनाएं।
भारी बारिश से जमीन के दलदली होते जाने से पेड़ भी लगे हैं गिरने।
अभी तक किसी जनधन की हानि की नहीं है सूचना।
खबर लिखते समय बारिश का सिलासिला रहा जारी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
