*लगातार हो रही बारिश से महाव नाला आया उफान पर-मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी अनुनय झा*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*लगातार हो रही बारिश से महाव नाला आया उफान पर-मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी अनुनय झा*
बरगदवा बाजार-महराजगंज।नेपाल के पहाड़ी इलाकों समेत महराजगंज में लगातार मुसलाधार बारिश से जनपद की सभी नदियां उफान पर है। ऐसे में नेपाल से निकलने वाली महाव नाला का जलस्तर बीती रात को अबतक के सबसे ऊपरी सतह 12 फीट तक पहुंच चुका था। जिससे बंधे से सटे गांवों के लोग दहशत के रात भर जागते रहे।
सुबह होते-होते राहत भरी खबर यह मिली की जलस्तर 12 फीट से घटकर 11 फीट हो चुका है। लेकिन अब भी लोगो में भय का माहौल है।
खबर मिलते ही जनपद के जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना,एडीएम पंकज वर्मा और सिंचाई विवाह के अधिशासी अभियंता राजीव कपिल मौके पर पहुंचे है।
महाव नाले पर पहुंचे एडीएम और सिचाई विभाग के अफसर
टकराया विशालकाय पेड़, मशक्कत से हटवाया गया
महाव नाले में बह कर आ रहा विशालकाय पेड़ पुल पर ही फंस गया। जिससे पानी के बहाव को कुछ हदतक निकलने में दिक्कत होने के कारण पहुंचे अधीक्षण अभियंता आमोद कुमार सिंह ने किसी तरह जेसीबी से निकलवाकर पानी के बहाव को धार पकड़ाया। लगातार बारिश के कारण फिलहाल नदियों का जलस्तर अब भी दहशत पैदा करने वाला है मौके पर जिला प्रशासन के लोग नजर बनाए है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
