*जिला पंचायत की बैठक में विवाद की पटकथा कहीं पहले ही तो नहीं लिखी जा चुकी थी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिला पंचायत की बैठक में विवाद की पटकथा कहीं पहले ही तो नहीं लिखी जा चुकी थी*
महाराजगंज। वैसे तो जिला पंचायत की बैठक में हमेशा कुछ न कुछ होता रहता है लेकिन इस बार जिला पंचायत की बैठक में जिस तरह से केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा को निशाने पर लिया गया उसके पहले किसी बैठक में उन्हें इस तरह से निशाने पर लेने की बात सामने नहीं आई ऐसा नहीं है की पहली बार प्रतिनिधि के रूप में जगदीश मिश्रा पहली बार बैठक में शामिल हुए थे इसके पहले भी बैठकों में वह शामिल होते रहे हैं कहीं ऐसा तो नहीं कि इस बार लोकसभा चुनाव के बाद हुई पहली बैठक में योजना पहले ही बन चुकी थी। और पहले ही इसकी पटकथा कहीं और लिखी जा चुकी थी । यदि ऐसा था तो इस पटकथा का मुख्य पात्र कौन रहा। वैसे मुझे जो लगता है उसमें तो जगदीश मिश्रा एक थे बहाना, कहीं और था निशाना दोस्ती भी था निभाना। सरकार को भी कुछ बताना था। एंटी करप्शन भारत को बस इतना ही बताना था।
महाराजगंज से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
