*जिला पंचायत परिषद की आम सभा की बैठक आज जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुई।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिला पंचायत परिषद की आम सभा की बैठक आज जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुई।*
महराजगंज।बैठक में विगत कार्यवाही के निर्देशों की पुष्टि सदन द्वारा की गई। साथ ही बैठक के मुख्य एजेंडा वित्तीय वर्ष 2024–25 के लिए सृजित मानव दिवसों और उसके लिए आवश्यक बज की कार्ययोजना बोर्ड के समक्ष रखा गया, जिसे बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान किया गया। अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024–25 के लिए ग्राम पंचायतों के माध्यम से कुल 66.373 मानव दिवसों की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई थी, जिसके लिए कुल 256.35 करोड़ रुपए की आवश्यकता है।
बैठक सदस्यों ने अपने क्षेत्रों में कराए जाने हेतु आवश्यक कार्यों के संदर्भ में भी अपने प्रश्न उठाए। जिसके संदर्भ में जिला पंचायत अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही कर बोर्ड को सूचित करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष, सभी विधायक, परियोजना निदेशक डीआरडीए और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
