*बाढ़ अपडेट=सभी तटबंध सुरक्षित हैं-जान-माल को कोई नुकसान नहीं- घट रहा है महाव का जलस्तर*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*बाढ़ अपडेट=सभी तटबंध सुरक्षित हैं-जान-माल को कोई नुकसान नहीं- घट रहा है महाव का जलस्तर*
नारायणी का जलस्तर भी घट रहा है
सोहगीबरवा में एनडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड पर है।
नौतनवा में फ्लड पीएसी अलर्ट मोड पर है।
सोहागीबरवा में सामुदायिक रसोई शुरू
राहत किट का वितरण जलमग्न क्षेत्रों में किया जा रहा है।
मेडिकल, पशुपालन टीमें अलर्ट पर हैं।
राजस्व एवं पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
