*एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने लाखों रुपए का सामान पकड़ किया कस्टम के हवाले*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने लाखों रुपए का सामान पकड़ किया कस्टम के हवाले*
सोनौली/ महराजगंज! भारत-नेपाल सीमा पर हो रही तस्करी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोनौली पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने लाखों रूपए मूल्य का माल पकड़ा है। बरामद सामान में 55 बोरी चीनी, 14 बोरी चायपत्ती,10 बोरी सोयाबीन,5 गत्ता काजू,14 बोरा चिप्स लावारिस हालत में बरामद किया है। इस संबंध में सोनौली कोतवाली प्रभारी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि बरामद सामान को कस्टम अधिनियम के तहत पंजीकृत कर कस्टम नौतनवां को सुपुर्द कर दिया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
