*फर्जी कस्टम कागजात बनाकर गाड़ी पास कराने वाले गैंग का पर्दाफाश चार दलाल नेपाल भंसार में गिरफ्तार*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*फर्जी कस्टम कागजात बनाकर गाड़ी पास कराने वाले गैंग का पर्दाफाश चार दलाल नेपाल भंसार में गिरफ्तार*
सोनौली महाराजगंज। भारत नेपाल की सोनाली सीमा पर स्थित नेपाल के बेलहिया कस्टम कार्यालय पर फर्जी तरीके से कस्टम का पेपर तैयार कर भारतीय गाड़ियों को नेपाल में प्रवेश दिलाने वाले गैंग का पर्दाफाश कर चार दलालों को नेपाल कस्टम ने गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व गोरखपुर के नंबर की एक भारतीय गाड़ी को लेकर चालक नेपाल के कस्टम कार्यालय पर पहुंचा जहां चेकिंग के दौरान उसका भंसार का कागज फर्जी निकाला कस्टम कर्मियों ने उसे अपने हिरासत में ले लिया पूछताछ में उसने बताया कि दलालों के माध्यम से दो दिन के लिए उसने नेपाल कस्टम से कागजात बनवाया था कागज चेक करने पर पता चला कि इस कस्टम कागज पर एक भारतीय ट्रक की एंट्री हुई है उसी कागजात को कूटरचित ढंग ग से तैयार कर गोरखपुर की गाड़ी को प्रवेश दिलाया जा रहा था इसके बाद कस्टम अधिकारियों के समझ में पूरा खेल आ गया बिलहिया कस्टम कार्यालय के सूचना प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय नंबर प्लेट की क्रेटा कर की चालक के बताने पर नेपाल के चितवन निवासी लल्लन ठाकुर भैरहवा के विकास गुरुंग और नौतनवा के सोनू मद्धेशिया को गिरफ्तार कर लिया गया है आगे की जांच चल रही है बताया जा रहा है कि यह खेल काफी दिनों से चल रहा था इसमें और लोगों के भी शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
सनौली से अम्बिका दत्त चौबे की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
