*जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा पी0एम0श्री कम्पोजिट विद्यालय, भलुहा विकास क्षेत्र खेसरहा़ का औचक निरीक्षण किया गया*।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सिद्धार्थनगर 30 सितम्बर 2024/ जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा पी0एम0श्री कम्पोजिट विद्यालय, भलुहा विकास क्षेत्र खेसरहा़ का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 250 बच्चों का नामांकन है जिसमे 160 बच्चे उपस्थित थे। जिलाधिकारी द्वारा पीटीएम रजिस्टर, निपुण तालिका, शिक्षक डायरी, साप्ताहिक आकलन ट्रैकर, मिड्डे मील रजिस्टर आदि को देखा गया। निरीक्षण के दौरान निपुण तालिका, शिक्षक डायरी, साप्ताहिक आकलन ट्रैकर, मिड्डे मील रजिस्टर व अन्य रजिस्टर अपडेट नहीं पाया गया जिसपर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सभी रजिस्टर को समय से अपडेट करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान निपुण तालिका व अन्य रजिस्टर पूर्ण न होने पर शिक्षक शत्रुहन कुमार गुप्ता एवं अवधेश मिश्रा का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। विद्यालय में कम्पोजिट ग्राण्ट, टीएलएम आदि की पेंटिंग नहीं पाया गया, आर0ओ0 भी नहीं लगा था। मिड्डे मील मीनू के अनुसार बना था। विद्यालय में बच्चे जूता मोजा नहीं पहने थे, जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत व बच्चे ड्रेस, जूता मोजा आदि अनिवार्य रूप में पहन कर आयें। विद्यालय में साफ-सफाई ठीक नहीं था तथा शौचालय भी गंदा था जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा अभिभावको की नियमित बैठक कराने तथा बच्चों के अभिभावको को प्रेरित करें की जूता-मोजा आदि खरीद लें। सभी शिक्षकगण उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने विद्यालय में ठीक ढंग से कार्य सम्पादित न होने, गंदगी पाये जाने के कारण खण्ड शिक्षा अधिकारी खेसरहा को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के किचन को देखा गया, खाद्यान्न ठीक ढंग से नहीं रखा गया था, गेंहू की गुणवत्ता बहुत खराब मिला। प्रधानाध्यापक द्वारा अवगत कराया गया कि एफसीआई(कोटेदार) द्वारा खराब गुणवत्ता का गेंहू दिया गया है प्रधानाध्यापक द्वारा नया गेंहू लाया गया है। जिलाधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक का स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में बन रहे अतिरिक्त कक्षा कक्ष को देखा गया। भवन का छत ऊंचा-नीचा व गुणवत्तायुक्त न होने पर अधि0अभि0 लो0नि0वि0 को टेक्निकल जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
