*बिहार का शोक कही जाने वाली कोसी नदी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*बिहार का शोक कही जाने वाली कोसी नदी*
कोसी नदी 724 किलोमीटर लंबी है।
भारत-नेपाल की सुपौल बॉर्डर पर बने भीमनगर बराज से कोसी बिहार में आती है।
25 अप्रैल, 1954 को भारत-नेपाल के बीच भीमनगर बराज बना था।
कोसी नेपाल के पहाड़ों से शुरू होती है।
नेपाल, तिब्बत होते हुए ये बिहार में आती है।
बिहार ने इसके कई विनाशकारी रूप देखे हैं, इसलिए इसे “बिहार का शोक” भी कहा जाता है।
कोसी हिमालय पर्वतमाला में 7000 मीटर की ऊँचाई से अपनी यात्रा शुरू करती है।
कोसी का ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र नेपाल और तिब्बत में पड़ता है।
दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट और कंचनजंगा जैसी पर्वतमालाओं से कोसी गुजरती है।
नेपाल में कोसी को सप्तकोसी के नाम से जानते हैं।
कोसी में नेपाल की 7 नदियाँ इन्द्रावती, सुनकोसी, तांबा कोसी, लिक्षु कोसी, दूध कोसी, अरुण कोसी और तामर कोसी मिलती हैं।
ये नदियाँ भारत-नेपाल सीमा से लगभग 48 किलोमीटर उत्तर कोसी में मिलती हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
