*महराजगंज महोत्सव के दूसरे दिन अंतर्विद्यालयी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी और उपजिलाधिकारी शिवाजी ने दीप प्रज्वलित कर किया।*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*महराजगंज महोत्सव के दूसरे दिन अंतर्विद्यालयी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी और उपजिलाधिकारी शिवाजी ने दीप प्रज्वलित कर किया।*
कार्यक्रम का शुभारंभ स्मार्टी इंस्टीट्यूट के बच्चों ने गणेश वंदना की भव्य प्रस्तुति के साथ किया। इसके प्राथमिक विद्यालय सिरौली के बच्चों ने जय हो पर बेहतरीन प्रस्तुति के माध्यम से लोगों की तालियां बटोरीं। इसके उपरांत पंडित दीन दयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज, कंपोजिट विद्यालय सोहरौना तिवारी, कंपोजिट विद्यालय बरवा फहीम, एक्सल एकेडमी सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति को लोगों ने जमकर सराहा।
आज स्वास्थ्य विभाग और रोटरी क्लब द्वारा टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया और 25 टीबी मरीजों को पोषण किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष पर मिलेट्स जागरूकता पर भी प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के तीसरे सत्र में स्थानीय कलाकारों विद्यासागर यादव ने कजरी गीत प्रस्तुत किया तो सत्य प्रकाश ने आज पिया मोरे घर आयेंगे पर लोगों की वाहवाही बटोरी। इनके अलावा अमर अंजन ने भी देशभक्ति गीत से समा बांधा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space