*जमीन को लेकर गांव वालों में विवाद खड़ा हो गया, इस खाद गड्ढा जमीन को लेकर गांव मे दो गुट आपस में भिड़े*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जमीन को लेकर गांव वालों में विवाद खड़ा हो गया, इस खाद गड्ढा जमीन को लेकर गांव मे दो गुट आपस में भिड़े*
परतावल/ महराजगंज : विकास खण्ड परतावल अंतर्गत ग्राम सभा लखिमा टोला बगहिया पर खाद गड्ढा जमीन को लेकर दो पक्षों में पुराना विवाद चल रहा था । आज पुनः उसी खाद गड्ढा जमीन को लेकर गांव वालों में विवाद खड़ा हो गया, इस खाद गड्ढा जमीन को लेकर गांव में आय दिन दो गुट आपस में भिड़े जाते हैं।
मालूम हो कि उस खाद गड्ढा जमीन पर दो रोज पहले गांव का एक गुट बिना अनुमति हनुमान मन्दिर का निर्माण कार्य कराया था जिसको लेकर दूसरा गुट उस जमीन को विवादित बता रहा है । वही दूसरा पक्ष खाद गड्ढा वाली जमीन पर कोर्ट में चल रहा केस को दर्शा कर इस खाद गड्ढा वाली जमीन पर किसी भी तरह का कोई निर्माण कार्य नहीं बनाने दे रहा। जिसको लेकर आज विवाद बढ़ गया था ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता एवं श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने दोनो ही पक्षों को बैठा कर समझा बुझा कर आपसी विवाद को खत्म करने को कहा , और कहा कि जब इस विवादित जमीन (खाद गढ्ढा) का मामला न्यायलय में चल रहा है तो आदेश आने तक कोई भी पक्ष निर्माण कार्य नही करेगा । जिसके बाद विवादित जमीन पर जबरियन किए गए मन्दिर पर नए निर्माण को गांव के ही लोगों ने हटा लिया ।
इस दौरान कानूनगो विजय त्रिपाठी , लेखापाल रुद्र प्रताप , अल्का सिंह, परतावल चौकी प्रभारी मनीष पटेल , कतराती चौकी प्रभारी रामरतन यादव, एसआई ओम प्रकाश यादव, एस आई अंकित चौरसिया, एसआई अजय कुमार सिंह, एस आई सुनील सिंह, एस आई राजेश सिंह कांस्टेबल आशुतोष कुमार ,संदीप निषाद, प्रमोद यादव ,महिला एसआई सविता वर्मा व एसआई साक्षी सिंह मौके पर मौजूद रहे ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space