*’मां गंगा में मत्स्याखेट के नीलामी’ के विरोध में ज्ञापन*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
मिर्जापुर:03अक्टूबर24 *’मां गंगा में मत्स्याखेट के नीलामी’ के विरोध में ज्ञापन*
आज दिनांक 03/10/2024 को मां गंगा निषाद राज सेवा समिति के तत्वावधान में ‘मां गंगा में मत्स्याखेट के नीलामी’ के विरोध में जिलाधिकारी मीरजापुर कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। आगामी 08/10/2024 को वाराणसी में मां गंगा की नीलामी की सुचना प्रकाशित की गई हैं,इसको लेकर नाविक,केवट, मल्लाह, मछूआरा, निषाद समाज नीलामी का विरोध कर रहा है।इसी क्रम में मां गंगा निषाद राज सेवा समिति मीरजापुर की इकाई द्वारा मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया। समिति के राष्ट्रीय सचिव हरिश्चंद्र केवट ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि,जिस गंगा को हम सभी मां मानते हैं और जो हमारे लिए पालनहार हैं, हजारों वर्षों से हम मां गंगा के किनारे बसे हुए और आपदा के समय मानवता की सेवा का कार्य करते हैं ।आज आजादी के 78 साल बाद भी हमारे समाज का उत्थान नहीं हुआ लेकिन हम बदहाली की स्थिति में जरूर पहुंच गए हैं, उस पर भी प्रदेश सरकार ने मां गंगा की नीलामी का कार्य कर रही है जो कि न तो संविधान के मूल्यों के अनुसार हैं न ही रोजगार कमाने के अधिकार का पालन। बड़े दुर्भाग्य की बात हैं कि,जो वर्तमान समय में मत्स्य मंत्री हैं और खुद को निषाद समाज का स्वघोषित मसीहा कहते फिरते हैं,हक अधिकार दिलाने की बात करते हैं लेकिन आज उन्हीं के मंत्री रहते हुए लाखों लाख संख्या में परंपरागत मछुआरों के अधिकारों को ठेका करके छिना जा रहा है। ऐसा नहीं कि यह पहली बार हैं, इससे पहले सन् 2019 में जब जय प्रकाश निषाद मत्स्य मंत्री थें तब चंदौली के टांडा कला से नीलामी की जा रही थी,उस समय जब हजारों की संख्या में मछुवारों ने जिलाधिकारी चंदौली को ज्ञापन सौंपा था तब नीलामी रोक दी गई थी।
प्रदर्शन करने वालों में एड आशीष केवट,शिवम साहनी, फौजदार निषाद,लल्लन धैकार,विजय निषाद, राजकुमार,भीम मल्लाह,बीरबल मांझी, बजरंगी,कमला, कल्लू, राजाराम,रमेश आदि लोग उपस्थित रहे।
हरिश्चंद्र केवट
राष्ट्रीय – सचिव
मां गंगा निषादराज सेवा समिति
मो-9555744251
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space