*छात्रों ने एक ऐसे वाहन नंबर प्लेट जैमर तैयार किया हैं जो ई रिक्शा ऑटो रिक्शा तथा बड़े वाहन के इंजिन को कर सकता है लाक*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*छात्रों ने एक ऐसे वाहन नंबर प्लेट जैमर तैयार किया हैं जो ई रिक्शा ऑटो रिक्शा तथा बड़े वाहन के इंजिन को कर सकता है लाक*
गोरखपुर।इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर के बीटेक कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष के पांच छात्र, अदिती श्रीवास्तव, आस्था त्रिपाठी, अदिति विश्वकर्मा, और अंशित श्रीवास्तव ने मिलकर शहर में शहर के अंदर बढ़ते जाम ट्रैफिक की समस्याओ देखते हुए एक ऐसे हाईटेक नंबर प्लेट जैमर तैयार किया हैं जो शहर को जाम की समस्याओं सें निजात दिला सकता हैं| आईटीएम गीडा बीटेक इंजीनियरिंग के 5 छात्रों ने भविष्य के स्मार्ट सिटी के लिये एक ऐसा नंबर प्लेट जैमर तैयार किया हैं | जो बिना परमिट के सिटी के अंदर चलने वाली ई- रिक्शा ,ऑटो रिक्शा के साथ बड़े वाहनों को नो इंट्री जोन में प्रवेश करने पर रोक सकता हैं l छात्रों ने एक ऐसे वाहन नंबर प्लेट जैमर तैयार किया हैं जो ई रिक्शा ऑटो रिक्शा तथा बड़े वाहन के इंजिन को लॉक कर सकता हैं l छात्रा अदिति ने बताया जैसे मोबाइल नेटवर्क को जाम करने के लिये मोबाइल नेटवर्क जैमर का इस्तेमाल किया जाता हैं उसी प्रकार हम बिना परमिट वाले वाहनो को सिटी के बाहर हीं हाईटेक नंबर प्लेट के माध्यम सें उनको वार्निंग देतें है की आप का सिटी के अंदर प्रवेश वर्जित है अन्यथा इसके बावजूद अगर वाहन सिटी में प्रवेश करता है तों हमारा रेडियो जैमर उस वाहन में लगे हाईटेक नंबर प्लेट के माध्यम सें उस वाहन के इंजन को 1 सें 2 मिनट में वार्निंग देने के साथ लॉक कर देता हैं l उसके बाद जैसे हीं वाहन हमारे रेडियो जैमर के रेंज सें बाहर जायेंगे वाहन का इंजन अपने आप ऑन हों जायेगा इसे बनाने वाली छात्रा अनुप्रिया ने बताया देश में प्रतिदिन हजारों नई गाड़िया सड़को पर उतरती हैं l इनमे भारी संख्या में आज कल ई- रिक्शा,ऑटो व बड़े वाहन हैं l अभी हाल में लखनऊ सिटी को जाम की समस्या सें छुटकारा दिलाने के लिये लखनऊ सिटी के अंदर कई जगहों पर ई- रिक्शा को बैन कर दिया गया हैं l लेकिन इसके बावजूद ट्रैफ़िक व्यवस्था को कई वाहन चालक फॉलो नहीं करते जिसकी वजह सें शहर के अंदर आये दिन जाम की समस्या बनी रहती हैं, और शहर को जाम कि समस्या से निजात दिलाने के लिये कई ट्रैफ़िक पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई जाती हैं l इसी प्रॉब्लम को देखते हुए हम लोगो ने एक ऐसा हाईटेक रेडिओ नंबर प्लेट तैयार किया हैं जिसे सभी ई रिक्शा,ऑटो रिक्शा या अन्य किसी भी वाहन में लगा दिया जाये तों सिटी के अंदर जिस भी जगह पर ट्रैफिक पुलिस स्मार्ट रेडियो नो इंट्री का जैमर सिस्टम के लगा देने से उस एरिया में जैसे हीं कोई ऑटो ई रिक्शा या बड़े वाहन जिनका सिटी के अंदर प्रवेश वर्जित हैं, ऐसे में अगर कोई वाहन चालक जैमर के वार्निंग देने पर भी सिटी के अंदर प्रवेश करता हैं तों वार्निग देने के बाद 100 सें 200 मीटर पहले उन सभी गाड़ियों का इंजन बंद हों जायेगा और पीछे नो इंट्री जोन सिग्नल के रेंज सें पीछे हटेंगे उनकी गाड़िया स्टार्ट हों जाएंगी | इस रेडियो जैमर टेक्नोलॉजी की मदद सें शहर को जाम की समस्या छुटकारा मिल सकता है l अदिति विश्वकर्मा ने बताया इस प्रोजेक्ट की बनाने में 25 दिनों का समय लगा हैं और लगभग चालीस हजार रूपये का खर्च आया हैं l इसे बनाने में हमने, रेडियो,ट्रांसमिटर, रिसिवर, जैमर सर्किट, रेड इंडिकेटर, स्विच, वॉइस मॉडुल पीसीबी, 3.7 वोल्ट बैटरी, इत्यादि उपकरणों का प्रयोग किया गया हैं |
संस्थान के निदेशक डॉ. एन के सिंह ने बताया हमारे कॉलेज के इन्नोवेशन सेल में छात्र – छात्राएं निरंतर कुछ नवाचार करने का प्रयास करते रहते है जो देश एवं समाज हित में एक अच्छा प्रयाश हैं ऐसे छात्रों के नवाचार आधारित विचार एवं वैज्ञानिक सोंच सें बड़ी सें बड़ी समस्याओं का समाधान निकला जा सकता हैं l इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलियां, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया,संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने छात्रों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space