*जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नौतनवा तहसील सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सम्पूर्ण समाधान दिवस*
महराजगंज, 05 अक्तूबर 2024, जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नौतनवा तहसील सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
नौतनवां।समाधान दिवस में कुल 140 जनशिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें जिलाधिकारी द्वारा 15 प्रकरणों मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अवशेष मामलों के लिए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्रतापूर्वक और नियमानुसार वादों को निस्तारित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों/आवेदनों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखें और सुनिश्चित करें कि वादियों को दौड़ना न पड़े।
जिलाधिकारी ने भूमि विवाद के प्रकरणों में राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को स्थलीय निरीक्षण कर प्रकरणों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने शिकायतकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण शिकायत सुनिश्चित किया जाएगा।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, परियोजना निदेशक राम दरश चौधरी, उपजिलाधिकारी नौतनवा सहित जिलास्तरीय और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space