*तहसील दिवस सरीला में की लोक निर्माण विभाग के दबंग ठेकेदार की शिकायत*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*तहसील दिवस सरीला में की लोक निर्माण विभाग के दबंग ठेकेदार की शिकायत*
हमीरपुर – जनपद हमीरपुर के सरीला क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा किए गए घटिया सड़क निर्माण की शिकायत समाधान दिवस में पहुंचकर सामाजिक कार्यकर्ता और सरीला क्षेत्र के प्रसिद्ध आरटीआई एक्टिविस्ट जयनारायण वर्मा ने की है
सरीला क्षेत्र के ग्राम अमूद निवासी सामाजिक कार्यकर्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट जयनारायण वर्मा ने तहसील मुख्यालय सरीला में आयोजित समाधान दिवस में दिए शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम बौखर आश्रम से जिटकीरी- झबरा संपर्क मार्ग नहर पटरी के किनारे तक एक वर्ष पूर्व करोड़ों की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा नवीन सड़क निर्मित कराई गई थी लेकिन छै माह के अंदर ही निर्माणदाई संस्था के ठेकेदार द्वारा कराए गए घटिया निर्माण से सड़क ध्वस्त होकर गायब हो गई है शिकायत करने पर विभाग के अधिकारी मौरम खनन परिवहन को सड़क की दुर्दशा का जिम्मेदार बता रहे जबकि जून माह से ही सभी खदाने बंद पड़ी है एसे में विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ठेकेदार को और संबंधित जूनियर इंजीनयर को बचाने की गरज से प्रशासन को गलत जानकारी देकर भ्रमित कर रहे है जबकि सूत्रों की माने तो जून माह में ही सड़क का फाइनल भुगतान कर ब्लो सिक्योरिटी भी ठेकेदार को वापस कर दी गई उन्होंने बताया कि सड़क का नामो निशान न होने के बावजूद आनन फानन मे विभागीय अधिकारियों ने फाइनल भुगतान करते हुए नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए नियम के विपरीत जाकर सरकारी धन का मिल जुलकर बंदरबांट किया है कई जर्जर सड़कों सरीला – छिबौलि,सरीला – खेड़ा सहित तमाम जर्जर सड़कों में भी मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद गढ्ढा मुक्ति न कराकर निर्माणदाई संस्था के ठेकेदार द्वारा केवल गिट्टी य मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है सड़कों की मरम्मत की डेडलाइन्स नजदीक होने के बावजूद अभी तक कई सड़कों की स्थिति जस की तस है शिकायतकर्ता ने बताया कि क्षेत्र में आवागमन की समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है और जब सड़क ही धरातल पर मौजूद नहीं है तो मुख्यमंत्री का गढढा मुक्त अभियान किस तरह सार्थक होगा ये देखना भविष्य के गर्त में है आखिर करोड़ों की लागत से छै माह पूर्व बनाई गई बौ खर नहर पटरी सड़क की यह दुर्दशा है कि साफ जाहिर होता है कि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी किस तरह से सरकारी धन का बंदरबांट करते हुए सरकार की छवि खराब करने पर तुले हुए है जब सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत की जाती है तो ठेकेदार गुर्गों द्वारा यहां वहां से फोन कराकर दवाब बनाने का काम करते है ऐसे में जनप्रतिनिधियों को संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री और सरकार के आदेश का अनुपालन कराना चाहिए और निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार करने वाले सम्बन्धित ठेकेदारों और निर्माणदाई संस्थाओं को ब्लैक लिस्ट कराने का प्रयास करना चाहिए
शिकायतकर्ता ने समाधान दिवस में पहुंचकर सड़क में हुए घटिया निर्माण और विभा गीय अधिकारियों व ठेकेदार द्वारा किए गए सामूहिक भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय तकनीकी जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई और तुरंत सड़क निर्माण करवाने की मांग की है जिससे आम जनमानस को इस योजना का लाभ मिल सके
हमीरपुर से जिला ब्यूरो चीफ आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space