*मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को संबोधित दिया गया ज्ञापन दिया*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को संबोधित दिया गया ज्ञापन दिया*
*UP देवरिया*
आज दिनांक 05/10/2024 को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देवरिया जनपद में स्थित भारतवर्ष के सबसे कम उम्र के *स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद प्रजापति रामचन्द्र विद्यार्थी जी* के नाम पर बने *संग्रहालय* की भूमि पर शासन प्रशासन द्वारा *अतिक्रमण* कर पर्यटन विभाग का कार्यालय निर्माण करने के *विरोध* में जिलाधिकारी गोरखपुर एवं निदेशक पर्यटन विभाग गोरखपुर के माध्यम से *माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय राज्यपाल महोदय* को संबोधित ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर *भागीदारी पार्टी पी* के राष्ट्रीय सचिव एवं गोरखपुर लोकसभा प्रत्याशी शिवशंकर प्रजापति एडवोकेट, गोरखपुर प्रभारी राकेश प्रजापति, जिलाध्यक्ष अरविन्द प्रजापति, चौरी चौरा विधानसभा प्रभारी दीनदयाल प्रजापति, मदन लाल प्रजापति, विकेश प्रजापति, दीपचंद प्रजापति, लव प्रजापति, जिला सचिव, वकील प्रजापति, नीलेश प्रजापति, विकास कुमार गौड़, डॉ० राम मिलन प्रजापति, धर्मेन्द्र प्रजापति, *प्रजापति स्वाभिमान एसोसिएशन गोरखपुर* से श्री राजकुमार प्रजापति, अंबिके प्रजापति, श्री संदीप भार्गव, अविनाश प्रताप प्रजापति एडवोकेट, *प्रजापति ठाकुर राम जानकी मंदिर पीडिया सेवा संस्थान माल्हनपार* से अध्यक्ष श्री राम सरन प्रजापति, अमन प्रजापति, हुकुमचन्द प्रजापति, शहीद के परिवार के सदस्य श्री राम प्रसाद प्रजापति, पत्रकार श्री बबलू प्रजापति आदि के साथ सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। साथ ही शासन प्रशासन को चेतावनी दिया गया कि यदि अवैध निर्माण कार्य रोका नहीं गया तो पूरे देश में प्रजापति समाज शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी जी के सम्मान में आंदोलन करेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space