*उद्घाटन के बाद महराजगंज में सी. एन.जी. बाइक की विक्री शुरू*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*उद्घाटन के बाद महराजगंज में सी. एन.जी. बाइक की विक्री शुरू*
महराजगंज जिले में बजाज की सी.एन.जी.मोटर साइकिल की बिक्री शुरू हो गई।जिसका उद्घाटन एवं लॉन्चिंग,महराजगंज एस. के.बजाज शो रूम में नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने किया।
भारत की पहली सी.एन.जी. मोटर साइकिल बजाज फ्रीडम 125 CC की विक्री महराजगंज एस.के.बजाज शो रूम में शुरू हो गई है। शनिवार को महराजगंज मुख्यालय के पास स्थित,एस.के.बजाज के शो रूम में,नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने विधि पूर्वक पूजन अर्चन कर सी.एन.जी.मोटर साईकिल का बिक्री के लिए उद्घाटन कर, बाइक की बाजार में ग्राहकों के बीच लांच किया। इसकी के साथ बिक्री व डिलीवरी भी शुरूआत की जा चुकी है। 125 सी सी बजाज फ्रीडम की लॉन्चिंग के बाद से ही बाजार में इस बाइक की खूबियों को लेकर काफी चर्चा है।
बाईक लॉन्चिंग के दौरान परमजीत सिंह,प्रभजोत सिंह, कुलवंत सिंह, नासिर हुसैन,सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
न्यूज एंटी करप्शन भारत
अनूप कुमार मद्धेशिया
पनियरा/महराजगंज

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
