*15 गते प्रकाशयुक्त फुलझरी व अन्य अवैध पटाखे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*15 गते प्रकाशयुक्त फुलझरी व अन्य अवैध पटाखे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
निचलौल।महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा (IPS) द्वारा चलाये जा रहे अवेध पराखों के
भण्डारण व विक्री की रोकथाम अभियान के अनुपालन मे अपर पुलिस आतिश कुमार
सिंह [PPS) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह (IPS) के निर्देश में
थानाध्यक्ष गौरव राव कन्नौजिया के नेतृत्व में दिनांक 05.10.2024 को बरोहिया बाजार से अभियुक्त
राजकुमार जायसवाल पुत्र ताकत जायसवाल निवासी ग्राम बरोहिया थाना निचलौल जनपद महराजगंज
के पास से 15 गत्ते प्रयुक्त फुलझरी व अन्य अवैध पटाखों की बरामदगी की गयी। बरामदगी के आधार
पर स्थानीय अभियुक्त उपरोक के विरुद्ध विस्फोटक धारा में चालान कर जेल भेज दिया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
