*बारूद के अवैध पटाखों के भंडारण व कृत कार्यवाही के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी थरियांव द्वारा दी गयी बाइट*।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*थाना थरियांव पुलिस द्वारा पटाखों की चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रघुनाथपुर मजरे औरई भागूपुर मोड़ स्थित दुकान के 02 कमरों से मिले 61 किग्रा0 बारूद के अवैध पटाखों के भंडारण व कृत कार्यवाही के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी थरियांव द्वारा दी गयी बाइट*।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता पंकज कुमार शुक्ला पुत्र सोमेश्वर प्रसाद शुक्ला निवासी बहरामपुर थाना थरियांव जनपद फतेहपुर*
*जो कि अवैध रूप से फैक्ट्री चलाई जा रही थी थाना थरियांव क्षेत्र अंतर्गत भागूपुर मजरे औरेई में संचालित की जा रही थी*।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
