*महिला ने कोटेदार पर लगाए गंभीर आरोप-किया सीएम पोर्टल पर शिकायत*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*महिला ने कोटेदार पर लगाए गंभीर आरोप-किया सीएम पोर्टल पर शिकायत*
रामपुरा-जालौन।विकासखंड क्षेत्र के राठौरनपुरा गांव में दबंग कोटेदार ने बुजुर्ग महिला से अभद्रता की है, वहीं महिला की कोटेदार इंदल सिंह पुत्र रामकेश,ने उसकी बोरी फेंक दी और कहने लगे कि भाग जाओ राशन नहीं मिलेगा राशन लेना बुजुर्ग महिला को भारी पड़ गया महिला ने जब इसका विरोध किया तो महिला के साथ गाली गलौज किया गया महिला व उसके परिजनों ने ग्रामीणों से मिलकर सीएम पोर्टल पर शिकायत की है, ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार के द्वारा सरकार के नियमों के तहत राशन वितरण नहीं किया जाता है, वह राशन वितरण करने के समय जो सरकार द्वारा तौल वाली मशीन दी गई है उस पर पहले अंगूठा लगवाते हैं, और नई मशीन से तौल करते हैं, फिर अपने दूसरे कांटे यानी तौल की मशीन पर तोलते हैं, फिर 5 किलो राशन पर चार किलो राशन वितरण करते हैं,जिसका विरोध ग्रामीण करते हैं, तो उक्त दबंग किसका कोटेदार इंदल गाली गलौज और मारपीट पर आमादा हो जाता है, ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल से लेकर उप जिलाधिकारी और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जालौन जिले के राठौरनपुरा क्षेत्र में कोटेदार के द्वारा घटतौली की जा रही है, और अभद्रता भी की जा रही है, ऐसे कोटेदारों के ऊपर सप्लाई इंस्पेक्टर आखिर क्यों मेहरबान होते हैं, आखिर क्या कारण है, शिकायत करने के बावजूद भी क्यों करवाई नहीं होती हैं,ऐसे कोटेदारों से कोटा छीन लेना चाहिए और कोटेदारों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।एक तरह डबल इंजन की सरकार दावे पर दावे किए जा रही है, भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त किया जाएगा लेकिन धरातल पर कुछ और ही है, ग्रामीणों का उनके ही नुमाइंदे शोषण कर रहे हैं, जिस पर 30 से 35 लोगों ने मिलकर कोटेदार के खिलाफ शिकायत की, है अब देखना यह है कि कागजों में कार्रवाई हुई है, कोटेदार के खिलाफ क्या धरातल पर भी कुछ किया जाएगा या नहीं यह तो अब समय ही बताएगा।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
