*उपजिलाधिकारी सदर रमेश कुमार के साथ क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह तथा श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह की उपस्थिति में ग्राम चौपाल आयोजित की गई ।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
परतावल/ महाराजगंज।श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़हरा बरईपार मे आगामी त्यौहार को देखते थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील गांव में उपजिलाधिकारी सदर रमेश कुमार के साथ क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह तथा श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अभिषेक सिंह की उपस्थिति में ग्राम चौपाल आयोजित की गई ।
इस कार्यक्रम में गांव के संभ्रांत व्यक्ति, जनप्रतिनिधि, दुर्गा समिति के आयोजक उपस्थित रहे, जिनको आदेशों-निर्देशों से अवगत कराते हुए दुर्गा प्रतिमा विसर्जन रूट का भ्रमण किया गया साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मालूम हो कि श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र का बड़हरा बरईपार गांव अति संवेदनशील है जहां आए दिन त्यौहार के समय विवाद सबसे पहले आता है । इस बात को ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन ने इस बार शान्ति व्यवस्था के लिए अपनी पैनी नज़र लगाए है जिससे त्योहार सकुशल संपन्न हो जाए ।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर ना करें , पुलिस पैनी नजर बनाई हुई है, धार्मिक उन्माद फैलाने जैसी कोई आपत्तिजनक पोस्ट कोई किया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
