*महराजगंज के जिलाधिकारी ने मंगलवार को डीसी मनरेगा को 100 दिन की कार्ययोजना बनाकर उत्पादक कार्य कराने के लिये निर्देशित किया।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*महराजगंज के जिलाधिकारी ने मंगलवार को डीसी मनरेगा को 100 दिन की कार्ययोजना बनाकर उत्पादक कार्य कराने के लिये निर्देशित किया।*
जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा आज विकास खंड क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास परक योजनाओं की समीक्षा ग्राम्य विकास और अन्य संबंधित विभागों के साथ की गई है।
जिलाधिकारी ने बाल पुष्टाहार विभाग द्वारा लक्ष्मीपुर जरदहिया में आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को उच्च पोषण वाली मूंगफली की चिक्की दिए जाने के प्रयास की सराहना की और निर्देश दिया कि इस पहल को नियमित करते हुए सप्ताह में तीन दिन चिक्की दिए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
मिली खबर के मुताबिक जिलाधिकारी ने मुसहर, थारू और वनटांगिया समुदायों में पात्र लोगों को सभी प्रकार के पेंशन योजनाओं से संतृप्त करने का निर्देश दिया। डीसी मनरेगा को 100 दिन की कार्ययोजना बनाकर उत्पादक कार्य कराने हेतु निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बच्चियों का मासिक स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिये बीएसए को निर्देशित किया और कहा कि कस्तूरबा विद्यालयों की बच्चियों को स्वास्थ्यवर्धक माहौल उपलब्ध कराएं।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने डीपीआरओ को संचारी रोग उन्मूलन अभियान और दस्तक अभियान को सफलता पूर्वक संचालित करने हेतु सफाईकर्मियों की टीम बनाकर रोस्टरवार गांवों में सफाई का निर्देश दिया है।
समीक्षा में डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, पीडी रामदरश चौधरी, एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा सहित सभी बीडीओ तथा ब्लॉक स्तर के अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
