*जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर विद्यालयों के उच्चीकरण की समीक्षा की गई।*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर विद्यालयों के उच्चीकरण की समीक्षा की गई।*
महराजगंज, 08 अक्टूबर 2024, आपरेशन कायाकल्प के अंतर्विभागीय समन्वय से विभिन्न मानकों पर परिषदीय विद्यालयों और उनमें स्थापित आंगनबाड़ी केंद्रों के संतृप्तीकरण के संदर्भ में जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर विद्यालयों के उच्चीकरण की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने बैठक में विभिन्न अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए परिषदीय विद्यालयों में उच्चीकरण कार्यों के प्रगति की जानकारी ली और फोटोग्राफ व वीडियो के माध्यम से विद्यालयों में कराए जा रहे कार्यों को देखा।
जिलाधिकारी ने विभिन्न विद्यालयों में चल रहे कयाकल्प कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि ऑपरेशन कायाकल्प के 19 बिंदुओं को संतृप्त कराने के साथ–साथ बेहतर शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करने हेतु जरूरी अन्य कार्यों को भी करा लिया जाए। उन्होंने चयनित विद्यालयों में नवाचारी प्रयोग के लिए भी कहा, ताकि बच्चों में रचनात्मकता को प्रोत्साहित किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रयास का उद्देश्य परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को बेहतर व स्वास्थ्यवर्धक शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना है। कहा कि संबंधित अधिकारी अंतर्विभागीय समन्वय व सहयोग से विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प निर्धारित मानकों पर अगले 10 दिनों में सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद के 52 परिषदीय विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने हेतु 52 अधिकारियों को गोद दिया गया है। संबंधित अधिकारियों द्वारा चयनित विद्यालयों में आधारभूत संरचना और शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार को सुनिश्चित किया जाएगा। चयनित विद्यालयों को जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, सीएमओ सहित 52 अधिकारियों द्वारा गोद लिया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, पीडी राम दरश चौधरी, बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता, एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता सभी बीडीओ/ईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space