*जिलाधिकारी अनुनय झा ने मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन के साथ जनपद के विकास भवन परिसर सभागार भवन का शिलान्यास किया।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज 09 अक्टूबर 2024, जिलाधिकारी अनुनय झा ने मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन के साथ जनपद के विकास भवन परिसर सभागार भवन का शिलान्यास किया।
विकास भवन में होने वाले बैठकों के दृष्टिगत भूमितल पर सभागार की आवश्यकता को पूरा करने हेतु 97.63 लाख रुपये की लागत से नवीन सभागार निर्मित होगा। सभागार का क्षेत्रफल 25×12 मीटर होगा। नए सभागार का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कराया जाएगा
नये सभागार भवन का भूमि पूजन जिलाधिकारी अनुनय झा, मुख्य विकास अधिकारी और अनुराज जैन द्वारा धार्मिक रीती रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया। भूमि पूजन संबंधी कार्य विद्वान पुरोहित गण द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ कराया गया।
इस अवसर पर मा. सांसद पंकज चौधरी के प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा सहित विकास भवन के विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
