*ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा*
भिटौली महराजगंज।10अक्टूबर 2024 की रात्रि में था धर्मपुर बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान में नकबजनी और चोरी की बड़ी वारदात हुई। सूचना मिलने के बाद थाना भिटौली पुलिस और सर्विलांस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर चोरी की घटना का सफल अनावरण कर दिया।
इस मामले में पुलिस ने शातिर चोर सिराजुल हक उर्फ जमील को गिरफ्तार किया और उसके पास से 7.5 किलो चांदी और 136 ग्राम पीली धातु (सोना) बरामद की। यह वही सामान था, जो चोरी की गई दुकान से चुराया गया था। आरोपी सिराजुल हक ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस की इस त्वरित और सफल कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक महराजगंज, सोमेंद्र मीना, ने मौके पर ही बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 25,000 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की। इस कार्यवाही में थाना भिटौली के थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य और सर्विलांस टीम की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने कहा, “इस सफल अनावरण से पुलिस की तत्परता और समर्पण का उदाहरण सामने आया है। जनता की सुरक्षा और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस हर संभव कदम उठाएगी।
महाराजगंज संवाददाता राकेश त्रिपाठी की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
