*पुलिस को तहरीर देकर मां ने लगाया बेटी के उपर खौलती दाल फेंककर जलाने का आरोप-मुकदमा दर्ज*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*पुलिस को तहरीर देकर मां ने लगाया बेटी के उपर खौलती दाल फेंककर जलाने का आरोप-मुकदमा दर्ज*
गोरखपुर जनपद के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के डुमरी खास बसंत टोला निवासिनी देवंती देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि घरेलू कामकाज को लेकर उसकी पुत्री खूशबू पर कुकर से खौलती दाल को फेंककर बुरी तरह से जला दिया गया।
खूशबू की मां देवंती देवी का कहना है कि बहू बेबी व उसकी मायके कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के झंगा बाजार निवासिनी उसकी मां मोनीता व भाई रिशु गुप्ता घरेलू विवाद की बात को लेकर उन्हें व उनकी बेटी खूशबू गुप्ता को मारापीटा। रिशु गुप्ता ने कुकर की जलती हुई दाल उनकी बेटी के ऊपर फेंक दिया। जिससे उसके हाथ और अन्य स्थान जल गया है। तीनो ने जान से मारने की धमकी भी दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उपरोक्त सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
