*डीजे के धुन में नाचते गाते अबीर गुलाल के साथ विसर्जन*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*डीजे के धुन में नाचते गाते अबीर गुलाल के साथ विसर्जन*
महराजगंज :घुघली शारदीय नवरात्र के समाप्त होते ही घुघली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा पिपरा ब्रहमन उर्फ बारीगांव (पकड़ियहवा टोला) क्षेत्र के गांव गांव होते हुए स्थापित की गई दुर्गा प्रतिमाओं के डीजे के धुन में नाचते गाते अबीर गुलाल तथा दुर्गा मैया के जयकारों के साथ पकड़ियार बाला घाट पहुंचकर चिन्हित स्थान पर मूर्तियों की पूजा अर्चना के साथ विसर्जन प्रारंभ किया गया। शनिवार को सुबह से ही माता के भक्तों द्वारा काफिले के साथ करीब एक बजे सबसे पहली दुर्गा प्रतिमा थाना घुघली क्षेत्र के ग्राम बारीगांव (पकड़ियहवा टोला)के भक्तो के द्वारा अबीर गुलाल उड़ते हुए।
माता के जयकारों के साथ पकड़ियार बाला घाट पुल पहुंचकर दुर्गा प्रतिमाओं का विधि विधान और आरती पूजन के पश्चात किया गया। उसके बाद एक के बाद एक ग्रामीण क्षेत्रो से मूर्तियों का आना शुरू हो गया जिसमे पहले दिन शाम तक छोटी बड़ी मूर्ति मिलाकर पकड़ियार बाला घाट पुल पर दुर्गा मैया के जयकारे लगाते विसर्जन किया गया

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
