*श्री श्री दुर्गा पूजा तरुण संघ कमेटी द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*श्री श्री दुर्गा पूजा तरुण संघ कमेटी द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न*
गोरखपुर कैंम्पियरगंज के नगर पंचायत चौमुखा मेंन मार्केट में श्री श्री दुर्गा पूजा तरुण संघ कमेटी द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं डांस कार्यक्रम संपन्न हुआ इस पूरे कार्यक्रम को भारी संख्या में क्षेत्र से आए देखने वाले भक्तगणों का मन मोह लिया जिसमें कैंम्पियरगंज तहसील क्षेत्र के मोदीगंज मछली गांव रोड स्थित जुगल किशोर कालिन्दनी देवी पब्लिक स्कूल पावर बाई गुरुकुल एकेडमी स्कूल के चेयरमैन मनोहर अग्रहरी ने बताया कि 61छात्र छात्राओं मे दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पुरस्कार पाने वालों में शिवांगी भारती कक्षा 6,श्रेया सहानी कक्षा 5,खुशी भारती कक्षा 8, शिवांगी कनौजिया कक्षा 3,रोशनी सहानी कक्षा 6की छात्राओं को ट्रॉफी व मेडल इक्कीस सौ रूपया पुरस्कार श्री श्री दुर्गा पूजा तरुण संघ कैंम्पियरगंज के कमेटी द्वारा देखकर उत्साह वर्धन किया गया पूरे कैंम्पियरगंज तहसील में यह पहला कार्यक्रम था जो पूरे क्षेत्र में माता का दर्शन करने और कार्यक्रम को देखने वाले क्षेत्रों से आए हुए लोगों ने सराहनी कदम बताया श्री श्री दुर्गा पूजा तरुण संघ के पदाधिकारी एवं सहयोगीगण अश्वनी जाय0 ब्लाक प्रमुख कैंम्पियरगंज,गोल्डी जायसवाल,मोहित किंग, समाज सेवी अखिलेशचंद्र जाय0,तिरवेनी वर्मा,प्रणव जाय0,शनि मोदनवाल,उमेशचंद जाय0,पूर्व प्रधान राधेश्याम जाय0,विरेन्दर जा0,पिंटू जाय0,कृपा शंकर जाय0,विशाल वर्मा,बृजेश जाय0,दिनेश श्रीवास्तव, गोलू कनौजिया सहित आदि

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
